प्रधानमंत्री ने गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड (PMJAY-MA Yojana Ayushman cards) के वितरण की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों से भी बातचीत की।
मुख्य तथ्य
गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में, प्रधानमंत्री ने गरीब नागरिकों को चिकित्सा उपचार और बीमारी की भयावह लागत से बचाने के लिए 2012 में ‘मुख्यमंत्री अमृतम (MA)’ योजना शुरू की थी।
वर्ष 2014 में, 4 लाख रुपये की वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों को कवर करने के लिए ‘MA’ योजना का विस्तार किया गया था। इस योजना को आगे कई अन्य समूहों में भी विस्तारित किया गया और बाद में मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (MAV) योजना के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया।
इस योजना की सफलता के अनुभव से आकर्षित होकर, प्रधानमंत्री ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत परिवार के आकार और उम्र पर किसी सीमा के बिना प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए लोगों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान किया जाता है।
AB-PMJAY के शुभारंभ के साथ, गुजरात ने 2019 में AB-PMJAY योजना के साथ MA/MAV योजना को एकीकृत कर इसका नाम PMJAY-MA योजना कर दिया किया।