प्रधानमंत्री ने CSIR ससोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अक्टूबर को 7 लोक कल्याण मार्ग पर वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद समिति (CSIR सोसायटी) की बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research: CSIR) के अध्यक्ष भी हैं।
प्रमुख तथ्य
प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिक समुदाय से अनाज और बाजरे की नई किस्मों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए तकनीकी समाधान लाने का आह्वान किया ताकि उपज और उसकी पोषण सामग्री में सुधार हो सके।
प्रधानमंत्री ने न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व के लिए नई प्रौद्योगिकियों का विकास करने और हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने पारंपरिक ज्ञान से लेकर छात्रों की रुचि, कौशल सेट और दक्षताओं के मानचित्रण तक विभिन्न क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्दिमत्ता जैसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, जो भविष्य के भारत और दुनिया की मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें बेहतर ढंग से तब अनुकूल बनाएगा क्योंकि जब हम।
भारत को वैश्विक नेता बनाने के उद्देश्य से विजन 2047 की ओर आगे बढ़ेंगे।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी ने CSIR की वर्तमान उपलब्धियों और योगदान पर एक प्रस्तुति दी तथा भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन सेल बस, जम्मू-कश्मीर में बैंगनी क्रांति की शुरुआत करने और भारत के समृद्ध पारम्परिक ज्ञान पर आधारित नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पारम्परिक ज्ञान डिजिटल पुस्तकालय (टीकेडीएल लाइब्रेरी) खोलने जैसे हाल के प्रयासों पर प्रकाश डाला।