संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता लैब (UNBL) को डिजिटल पब्लिक गुड्स बनाया गया
संयुक्त राष्ट्र बायोडायवर्सिटी लैब (UNBL), जो एक अभिनव स्थानिक डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म है, को अब डिजिटल पब्लिक गुड्स (digital public goods: DPGs) बना दिया गया है।
इसे डिजिटल पब्लिक गुड्स बनाये जाने से स्थानिक/स्पेटियल डेटा तक खुली पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी और इससे पर्यावरण के मामले में साक्ष्य-आधारित निर्णयों को बढ़ावा देगी।
प्रमुख तथ्य
UNBL को नीति निर्माताओं को संरक्षण और सतत विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह डिजिटल पब्लिक गुड्स रजिस्ट्री में उपलब्ध एक प्रमुख संसाधन है।
UNBL का आरंभिक विकास वर्ष 2018 में किया गया था। बाद में बाद, संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता कन्वेंशन (CBD), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम विश्व संरक्षण निगरानी केंद्र (UNEP-WCMC) के सचिवालय द्वारा एक अद्यतन यूएनबीएल 2.0 को 2021 में एक फ्री, ओपन सोर्स प्लेटफार्म के रूप में लॉन्च किया गया था।
डिजिटल पब्लिक गुड्स (DPGs) के बारे में
डिजिटल पब्लिक गुड्स को ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर, ओपन डेटा, ओपन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मॉडल, ओपन स्टैंडर्ड और ओपन कंटेंट के रूप में परिभाषित किया गया है जो निजता और अन्य लागू सर्वोत्तम प्रथाओं का भी पालन करते हैं,।