टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 (World University Rankings 2023) में रिकॉर्ड 75 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जो पिछले साल के 71 से अधिक है, हालांकि उनमें से कोई भी अभी तक शीर्ष-250 लीग में नहीं पहुंचा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc), देश का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान है, जिसे 251-300 रैंक के बीच रखा गया है, जो लगातार तीन वर्षों तक 301-350 बैंड में रहने के बाद ऊपर के बैंड में पहुंचा है।
बता दें कि सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) ने रैंकिंग का बहिष्कार जारी रखा है, क्योंकि वे इसकी रैंकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी नहीं मानते।
वैसे THE-2023 में भारत छठा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है।
रैंकिंग के अनुसार, यूके का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, दुनिया का शीर्ष विश्वविद्यालय है। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः हार्वर्ड विश्वविद्यालय (यूएस) और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (यूके) हैं।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लगातार 7वीं बार रैंकिंग सूची में शीर्ष पर है।
रैंकिंग 13 संकेतकों पर आधारित है जो अग्रलिखित चार क्षेत्रों में संस्थान के प्रदर्शन को मापते हैं: शिक्षण (teaching), अनुसंधान (research), ज्ञान हस्तांतरण (knowledge transfer) और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण (international outlook)।