भारतीय वायु सेना में ‘वीपन्स सिस्टम्स’ (WS) नामक शाखा के गठन को मंजूरी 

भारतीय वायु सेना के लिए सरकार ने एक नई शाखा के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसका नाम हथियार प्रणाली (Weapon Systems: WS) शाखा रखा गया है।

WS शाखा का गठन सभी हथियार प्रणाली ऑपरेटर एकीकृत होकर एक इकाई के अंतर्गत आ जाएंगे जो सभी ज़मीन-आधारित एवं विशेष एयरबोर्न हथियार प्रणालियों के सैन्य अभियान संबंधी नियंत्रण के लिए समर्पित होगी।

WS शाखा जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमान और ट्विन/एक से अधिक चालक दल वाले विमानों में हथियार प्रणाली ऑपरेटरों की चार विशेष स्ट्रीम्स में ऑपरेटरों को शामिल करेगी।

यह शाखा भारतीय वायु सेना की युद्ध लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में अत्यधिक योगदान देगी।

error: Content is protected !!