सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी (Syllipsimopodi bideni)-दस भुजाओं वाली ऑक्टोपस

An artist’s reconstruction of Syllipsimopodi, K. Whalen/Christopher Whalen

दुनिया के महासागरों में रहने वाली लगभग 300 ज्ञात ऑक्टोपस (octopus) प्रजातियों के लिए, आठ भुजाएँ होना एक मान्य विशेषता है। लेकिन यदि नयी खोज की बात करें तो मौजूदा प्रजाति वैसा ही नहीं है जिस तरह से इसकी विकास की शुरुआत हुई थी।

  • दरअसल संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मोंटाना में सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी (Syllipsimopodi bideni) नामक जीवाश्म खोजा गया है जो आज के ऑक्टोपस (octopus) के सबसे पुराने-ज्ञात रिश्तेदार का प्रतिनिधित्व करता है। इसे मूल रूप से मोंटाना में खोजा गया था और 1988 में रॉयल ओंटारियो संग्रहालय (ROM) को दान कर दिया गया।
  • दुनिया के महासागरों में रहने वाली अन्य ऑक्टोपस प्रजातियों के विपरीत, जिनकी आठ भुजाएँ हैं, सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी की 10 भुजाएँ हैं, जिनमें से दो अन्य आठ अन्य से से दोगुनी लंबी हैं।
  • सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी एकमात्र ज्ञात वैम्पायरोपॉड (vampyropod) है जो अपने पूर्वजों के सामान दस-हाथ की स्थिति को बनाए रखे हुए है।
  • वैम्पायरोपॉड नरम शरीर वाले सेफालोपोड्स (cephalopods) होते हैं जिनकी विशेषता आमतौर पर आठ भुजाओं और एक आंतरिक चिटिनस शेल या फिन सपोर्ट से होती है। चूंकि उनके पास कठोर संरचनाओं की कमी है, इसलिए वैम्पायरोपोडा का जीवाश्म रिकॉर्ड में अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व नहीं किया गया है।
  • शोधकर्ताओं ने दस भुजाओं वाली इस ऑक्टोपस जीवाष्म को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के सम्मान में सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी रखा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने और वैज्ञानिक अनुसंधान को फण्ड देने की योजनाओं की घोषणा की थी, इसलिए नयी प्रजाति को उनका नाम दिया गया है।
  • आधुनिक स्क्विड और कटलफिश (squids and cuttlefish) की 10 भुजाएँ होती हैं और ऑक्टोपस की आठ भुजाएँ होती हैं।
  • वैम्पायर स्क्विड-Vampire squids (जो स्क्विड नहीं हैं बल्कि ऑक्टोपस के करीबी रिश्तेदार हैं) की 8 भुजाएँ और 2 कड़े तंतु होते हैं, जिन्हें अवशेषी हथियार माना जाता है। 10-भुजाओं वाली सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी की खोज से पता चलता है कि सभी सेफलोपोड्स (cephalopods) की कभी 10 भुजाएं थीं, जो क्रमिक रूप से विलुप्त हो गयीं।

सेफलोपोड्स (cephalopods)

  • समुद्र में रहने वाले जीवों का एक अत्यधिक बुद्धिमान समूह, सजीव सेफलोपोड्स (cephalopods) में आठ भुजाओं वाली ऑक्टोपस, दस भुजाओं वाली स्क्विड और कटलफिश, और नॉटिलस शामिल हैं।

(Reference: Christopher D. Whalen, Neil H. Landman. Fossil coleoid cephalopod from the Mississippian Bear Gulch Lagerstätte sheds light on early vampyropod evolution. Nature Communications, Mar. 8, 2022; DOI: 10.1038/s41467-022-28333-5)

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!