थामिराबरानी नदी
तमिलनाडु में तिरुनेलवेली के जिला प्रशासन के साथ-साथ बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी अशोक ट्रस्ट फॉर रिसर्च इन इकोलॉजी एंड द एनवायरनमेंट (ATREE) दक्षिण एशिया की सबसे पुरानी नदियों में से एक थामिराबरानी (Thamirabarani river) को कायाकल्प करने के लिए ‘हाइपर लोकल’ एप्रोच का सहारा ले रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने 25 सितंबर, 2022 को विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) के अवसर पर ATREE द्वारा तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के पहले चरण का शुभारंभ किया।
रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट को तामिरासेस (TamiraSES) कहा गया है।
थामिराबरानी नदी कई मायनों में यूनिक है। यह तमिलनाडु की एकमात्र बारहमासी नदी है।
इसका उद्गम तिरुनेलवेली जिले में पश्चिमी घाट की पोथिगई पहाड़ियों (Pothigai Hills) से होता है।
यह नदी तिरुनेलवेली और फिर पड़ोसी थूथुकुडी से होकर बहती है और पुनकायिल में मन्नार की खाड़ी में विलीन हो जाती है। इस प्रकार यह नदी एक ही राज्य में उत्पन्न और समाप्त होती है।