बंगलादेश ने नेपाल को हरा कर सैफ महिला फुटबॉल चैपियनशिप पहली बार जीती

बंगलादेश ने 19 सितम्बर को काठमांडू में सैफ महिला फुटबॉल चैपियनशिप (SAFF Women’s Championship) के फाइनल में नेपाल को 3-1 से हराकर पहली बार ऐतिहासिक खिताबी जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में बंगलादेश की कप्‍तान सबीना खातून ने पांच मैचों में सबसे अधिक आठ गोल किए। उन्‍हें शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी (Most Valuable Player) घोषित किया गया।

बंगलादेश की टीम को फेयर प्‍ले पुरस्‍कार (fair play award) भी दिया गया।

कप्‍तान सबीना ने सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप ट्रॉफी बंगलादेश की जनता को समर्पित की।

बंगलादेश की गोल कीपर रूपना चकमा को सर्वश्रेष्‍ठ गोल कीपर नामित किया गया। टूर्नामेंट में उन्‍होंने बंगलादेश के खिलाफ होने वाले अधिकांश गोल रोके और केवल एक ही गोल होने दिया।

error: Content is protected !!