श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप जीता
श्रीलंका ने 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर अपना छठा एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup 2022) खिताब जीता। इससे पहले, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में भानुका राजपक्षे के 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने चार विकेट, वनिन्दु हसरंगा ने तीन और चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट लिए।
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि भानुका राजपक्षे को फाइनल में उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह एशिया कप का 15वां सीजन था। श्रीलंका ने 2014 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। यह ओवरऑल उसका छठा खिताब है।
भारत ने सबसे अधिक 7 बार जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 ही बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद श्रीलंका को बतौर चैंपियन 1.50 लाख डॉलर (लगभग 1.20 करोड़ रुपए) की ईनामी राशि जबकि रनरअप पाकिस्तान को 75000 हजार डॉलर (लगभग 60 लाख रुपए) मिले।
भारतीय टीम सुपर-4 में ही बाहर हो गई थी।