बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (BBIN) मोटर वाहन समझौता
भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने 8 मार्च को बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (Bangladesh-Bhutan-India-Nepal: BBIN) मोटर वाहन समझौते (Motor Vehicles Agreement: MVA) को लागू करने के लिए एक सक्षम समझौता ज्ञापन (MoU) को अंतिम रूप दिया, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
- BBIN MVA को लागू करने के लिए भारत, बांग्लादेश और नेपाल द्वारा हस्ताक्षरित सक्षम समझौता ज्ञापन को 7-8 मार्च के दौरान नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में अंतिम रूप दिया गया। भूटान ने पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लिया।
- विदेश मंत्रालय के अनुसार, समझौता ज्ञापन को “भूटान द्वारा एमवीए के लंबित अनुसमर्थन” को अंतिम रूप दिया गया।
BBIN कनेक्टिविटी परियोजना
- BBIN कनेक्टिविटी परियोजना की कल्पना तब की गई थी जब दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) 2014 में नेपाल में एक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय मोटर वाहन समझौते पर सहमत होने में विफल रहा, मुख्यतः पाकिस्तान के विरोध के कारण।
- BBIN परियोजना को 2017 में तब झटका लगा जब एमवीए के लिए संसदीय अनुमोदन प्राप्त करने में असमर्थ होने के कारण भूटान ने अस्थायी रूप से इससे बाहर निकलने का विकल्प चुना। 3 अन्य देशों ने उस समय समझौते के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।
- जहाँ एशियाई विकास बैंक ने अपने दक्षिण एशियाई उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के हिस्से के रूप में परियोजना का समर्थन किया है, और अरबों डॉलर की लगभग 30 सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया गया है, वहीं विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि एमवीए के कार्यान्वयन से दक्षिण एशिया के भीतर यातायात-क्षेत्रीय व्यापार में लगभग 60% की वृद्धि होगी।