नीति- BMZ संवाद का शुभारंभ
नीति आयोग और जर्मन संघीय आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय (BMZ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास सहयोग के नीति-बीएमजेड संवाद (NITI-BMZ Dialogue of Development Cooperation) की पहली बैठक की।
इस संवाद ने विशेष रूप से एजेंडा 2030 के लक्ष्यों के साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने की अनिवार्यता के लिए सामजस्य स्थापित करने हेतु दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया।
2 मई, 2022 को, भारत और जर्मनी ने हरित और सतत विकास (Green and Sustainable Development: GSDP) के लिए साझेदारी के आशय की एक संयुक्त घोषणा (Joint Declaration of Intent on Partnership) पर हस्ताक्षर किए थे।
जून 2022 में श्लॉस एल्मौ में पिछले जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत और जी-7 ने जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप (Just Energy Transition Partnership: JETP) की दिशा में कार्य करने पर भी सहमति व्यक्त की थी।
चर्चा के दौरान, दोनों पक्षों ने कृषि पारिस्थितिकी और प्राकृतिक संसाधनों पर लाइटहाउस सहयोग (Lighthouse Cooperation on Agroecology and Natural Resources ) पर जुड़ाव को और मजबूत करने पर बल दिया।
NITI-BMZ संवाद सहयोग के पांच प्रमुख क्षेत्रों: सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), जलवायु कार्रवाई, ऊर्जा पारेषण, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां और कृषि-पारिस्थितिकी पर केंद्रित था।
दोनों पक्षों ने वर्तमान में जारी संबंधों पर विचार-विमर्श किया और उन क्षेत्रों में संभावित सहयोग की पहचान की जो भारत और जर्मनी के लिए ठोस परिणाम और शिक्षण प्रदान कर सकते हैं।