36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और गीत का अनावरण

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 4 सितम्बर को अहमदाबाद के कांकरिया में 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 (36th National Games) के कर्टेन रेजर व 11वें खेल महाकुम्भ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर और गीत का शुभारम्भ करने के साथ ही एक विशिष्ट वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण भी किया।

शुभंकर को सावज नाम दिया गया है जिसका गुजराती में अर्थ होता है शावक (cub)

36वें राष्ट्रीय खेल की गीत ( anthem) की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ है।

36वें राष्ट्रीय खेल, जिसका विषय खेल के माध्यम से एकता का जश्न है, सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है और 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

गुजरात के छह शहरों – अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा , राजकोट और भावनगर – इसकी मेजबान करेंगे।

नई दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग इवेंट की भी मेजबानी करेगा। 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के अनुमानित 7,000 एथलीटों के 36 आयोजनों में भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें अधिकांश पारंपरिक ओलंपिक खेल शामिल हैं।

मलखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल भी पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल होंगे। बता दें कि राष्ट्रीय खेल आखिरी बार 2015 में केरल में आयोजित किए गए थे।

error: Content is protected !!