जूनागढ़ में नारियल विकास बोर्ड के छठे राज्‍य केंद्र का लोकार्पण

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 2 सितंबर को जूनागढ़ (गुजरात) में नारियल विकास बोर्ड (State Centre of Coconut Development Board) के छठे राज्‍य केंद्र का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर, श्री तोमर ने 24वें विश्‍व नारियल दिवस (24th World Coconut Day) समारोह का उद्घाटन भी किया।

अपने संबोधन में श्री तोमर ने कहा कि भारत में नारियल की खेती के साथ ही, प्रसंस्करण और बाजार भी बढ़ रहा है, और निर्यात की दृष्टि से भी हमारा देश अग्रणी स्थिति में आ गया है।

बोर्ड के माध्यम से नारियल की खेती करने वाले किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है और उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी इनका योगदान हो रहा है।

विश्‍व नारियल दिवस

इंटरनेशनल कोकनट कम्‍युनिटी ( International Coconut Community) के स्‍थापना दिवस के स्‍मरणोत्‍सव के रूप में हर वर्ष 2 सितंबर को विश्‍व नारियल दिवस समारोह मनाया जाता है।

इस वर्ष विश्‍व नारियल दिवस का मुख्‍य विषय (theme) है- खुशहाल भविष्‍य और जीवन के लिए नारियल की खेती करें।

नारियल विकास बोर्ड

नारियल विकास बोर्ड (Coconut Development Board: CDB) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है।

बोर्ड जो 12 जनवरी 1981 को अस्तित्व में आया, का मुख्यालय केरल के कोच्चि में है।

कर्नाटक में बैंगलोर, तमिलनाडु में चेन्नई, असम में गुवाहाटी और बिहार में पटना में इसके क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं।

error: Content is protected !!