ब्राजील में अपने कबीले का आखिरी सदस्‍य ‘मैन ऑफ द होल’ का निधन

ब्राजील में ‘मैन ऑफ द होल नाम’ से मशहूर और अमेजन के वर्षावन (Amazon Rainforest) में अपनी जनजाति के आखिरी सदस्य का निधन हो गया है। 23 अगस्त को शख्स की लाश एक झोपड़ी में मिली जिसमें वो रहा करता था।

मैन ऑफ द होल (Man of the Hole) नाम उसके गड्ढे खोदकर शिकार करने की आदत की वजह से दिया गया था।

यह शख्‍स पिछले 26 सालों से तनारु (Tanaru Indigenous land) में रह रहा था। यह जगह ब्राजील के रोंडोनिया स्‍टेट में मौजूद अमेजन जंगल के आंतरिक इलाके में मौजूद है।

26 साल से यह शख्स अकेला रह रहा था। उसे सबसे पहले वर्ष 1996 में देखा गया था। उस व्यक्ति ने संपर्क करने के सभी प्रयासों का विरोध किया था, हालांकि अधिकारियों ने दूर से उसकी निगरानी करना जारी रखा, कभी-कभी उसके लिए वस्तुएं भी छोड़ दिया।

सर्वाइवल इंटरनेशनल ने कहा कि 1970 के दशक के बाद से कई हमलों से उनकी बाकी जनजाति का सफाया हो गया, मुख्य रूप से पशुपालकों और भूमि हथियाने वालों से। इनका असल नाम किसी को नहीं पता था।

माना जाता है कि उनकी जनजाति के अधिकांश लोगों को 1970 के दशक की शुरुआत में मवेशी पालने वाले रैंचर्स ने मार दिया था जो अपनी जमीन को विस्तार करना चाहते थे।

“मैन ऑफ़ द होल” का अंतिम ज्ञात वीडियो फ़नई द्वारा 2018 में जारी किया गया था, जो उसे एक कुल्हाड़ी जैसे उपकरण के साथ एक पेड़ पर हैकिंग करते हुए दिखाया गया था।

error: Content is protected !!