CERT-In ने 13 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी” का आयोजन किया

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (सीएसए) के सहयोग से 31 अगस्त 2022 को 13 देशों के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी” (Synergy) की रूपरेखा तैयार करके उसका सफलतापूर्वक संचालन किया।

यह अंतरराष्ट्रीय रैनसमवेयर विरोधी पहल- रिजीलियन्स वर्किंग ग्रुप (Resilience Working Group) – के हिस्से के रूप में आयोजित हुआ।

रिजीलियन्स वर्किंग ग्रुप का नेतृत्व भारत द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के नेतृत्व में किया जा रहा है।

CERT-In भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत एक संस्था है।

इस अभ्यास की थीम थी; “रैनसमवेयर हमलों से निपटने के लिए सुदृढ़ नेटवर्क बनाना” (Building Network Resiliency to counter Ransomware Attacks) ।

इस अभ्यास का विषय वास्तविक जीवन की साइबर घटनाओं से लिया गया था, जिसमें घरेलू स्तर की (सीमित प्रभाव वाली) रैनसमवेयर की एक घटना बड़ी होकर वैश्विक साइबर सुरक्षा संकट का रूप ले लेती है।

इस अभ्यास का विशिष्ट उद्देश्य रैनसमवेयर और जबरन वसूली की नीयत से किए गए साइबर हमलों के खिलाफ सुदृढ़ नेटवर्क बनाने हेतु सदस्य-देशों के बीच विभिन्न रणनीतियों एवं कार्यप्रणालियों का आकलन व आदान – प्रदान करना और उन्हें बेहतर बनाना था।

error: Content is protected !!