क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 28 अगस्त को क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले (100 matches in each format) पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में एक शतक (100) मैच पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के बाद केवल दूसरे खिलाड़ी हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने 28 अगस्त, 2022 को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। ​​कोहली ने एशिया कप के दूसरे मैच के अंत तक 102 टेस्ट मैच, 262 एकदिवसीय मैच और 100 T20I मैच खेले हैं।

टेस्ट में बहत्तर, एकदिवसीय मैचों में 272 और टी20 में 14 – यह उन पुरुषों के खिलाड़ियों की संख्या है जिन्होंने प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 100 मैचों में भाग लिया है। इनमें से सिर्फ दो ने ही तीनों प्रारूपों में सेंचुरी पूरी की है- रॉस टेलर और अब विराट कोहली।

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने संन्यास लेने से पहले 112 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 102 टी20 मैच खेले।

error: Content is protected !!