SLINEX 2022: श्रीलंका-भारत द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास

भारत – श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का नौवां संस्करण ‘स्लाइनेक्स’ (SLINEX: श्रीलंका-भारत नौसेना अभ्यास) 07 मार्च से लेकर 10 मार्च 2022 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है।

  • यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है: 07 मार्च – 08 मार्च 2022 को विशाखापत्तनम में बंदरगाह चरण और उसके बाद 09 मार्च -10 मार्च 2022 को बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण।
  • श्रीलंका नौसेना का प्रतिनिधित्व एक उन्नत अपतटीय गश्ती पोत एसएलएनएस सयूराला और भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आईएनएस किर्च (INS Kirch), जोकि निर्देशित मिसाइल से लैस एक युद्धपोत है, द्वारा किया जा रहा है।
  • भारतीय नौसेना की ओर से इस अभ्यास में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों में आईएनएस ज्योति, एक फ्लीट स्पोर्ट टैंकर, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच), सीकिंग एवं चेतक हेलीकॉप्टर और डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट शामिल हैं।
  • SLINEX का पिछला संस्करण अक्टूबर 2020 में त्रिंकोमाली में आयोजित किया गया था। ‘SLINEX’ का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच बहुआयामी समुद्री संचालन के लिए अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना, आपसी समझ को बेहतर करना और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं एवं प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!