राउंड ट्रिपिंग (Round tripping) क्या है?
राउंड ट्रिपिंग (Round tripping) एक ऐसी प्रथा है जहां धन को एक देश से दूसरे देश में स्थानांतरित किया जाता है और फिर मूल देश में वापस स्थानांतरित कर दिया जाता है।
राउंड ट्रिपिंग काला धन शोधन उद्देश्यों के लिए या मॉरीशस जैसे देशों का सहारा लेकर कर रियायत/अपवंचन/कर से बचने के लिए अपनाया जाता है। इन कारणों से, आरबीआई इस तरह के लेनदेन को प्रतिबंधित करता रहा है।
वर्ष 2019 में आरबीआई ने राउंड ट्रिपिंग पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। इसने आटोमेटिक रूट के तहत इस तरह के निवेश को सख्ती से प्रतिबंधित कर दिया, लेकिन मंजूरी लेने पर इसके निवेश की अनुमति दे दी।
अगस्त 2022 के नए नियम के अनुसार, राउंड ट्रिपिंग संरचनाओं को अब भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है, यदि संरचना में सहायक कंपनियों के दो से कम स्तर शामिल हैं।