राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने उन कंपनियों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (National Corporate Social Responsibility (CSR) Awards) पुरस्कारों की शुरुआत की जिन्होंने अपनी इनोवेटिव और सस्टेनेबल CSR पहलों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। ये पुरस्कार भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सम्मान हैं।
राष्ट्रीय CSR पुरस्कार (2020) में तीन चरणों वाली प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के दौरान अपनाई गई है। तीन पुरस्कार श्रेणियों में 20 पुरस्कार विजेताओं और 17 सम्मानजनक उल्लेख (विशेष रूप से सराहना) के लिए चुना गया है।
100 करोड़ रुपये या उससे अधिक CSR खर्च करने वाली कंपनियों की श्रेणी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को और 10 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच सीएसआर खर्च करने वाली कंपनियों की श्रेणी में टाटा स्टील लिमिटेड को सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया।
CSR पुरस्कारों का उद्देश्य कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 के तहत कंपनियों द्वारा उठाए जाने वाले CSR कदमों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
प्रत्येक वर्ष तीन मुख्य श्रेणियों अर्थात सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार, आकांक्षी जिलों/दुर्गम इलाकों में सीएसआर के लिए सीएसआर पुरस्कार और राष्ट्रीय प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योगदान के लिए सीएसआर पुरस्कार में 20 पुरस्कार तक प्रदान किए जाते हैं।