प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने ‘मंथन’ का शुभारंभ किया

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय ने मंथन (Manthan) मंच के शुभारंभ की घोषणा की है। इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिभाषित सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals: SDG) चार्टर के अनुरूप भारत के सतत लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए उद्योग और वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास इकोसिस्टम के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग को बढ़ावा देना है।

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय के नेतृत्व में मंथन भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी-आधारित सोशल इम्पैक्ट वाले इनोवेशन और सोल्यूशन्स के लैंडस्केप में संभावित बदलाव ला सकता है।

यह मंच भविष्य के विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए सूचना के आदान-प्रदान सत्रों, प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों के माध्यम से नॉलेज ट्रांसफर और संवाद की सुविधा प्रदान करेगा।

NSEIT द्वारा संचालित, यह मंच स्टेकहोल्डर्स के बीच संवाद बढ़ाने, अनुसंधान और नवाचार की सुविधा प्रदान करने और सामाजिक प्रभाव छोड़ने वाली चुनौतियों सहित विभिन्न उभरती प्रौद्योगिकियों और वैज्ञानिक हस्तक्षेपों की चुनौतियों को साझा करने में समर्थ होगा।

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय

  • प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय कई मंत्रालयों के साथ समन्वय करता है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीतियों और हस्तक्षेपों पर सरकार को सलाह देता है जो रणनीतिक सामाजिक-आर्थिक महत्व के हैं। यह संस्थानों, शिक्षाविदों और उद्योग को भी सलाह देता है।
  • PM-STIAC ऐसे कार्यों के लिए उत्प्रेरकों में से एक है और इसके कार्यों के कार्यान्वयन की निगरानी भी करता है।
  • PSA का कार्यालय, PM-STIAC के तहत सभी नौ राष्ट्रीय मिशनों की डिलीवरी और प्रगति की सुविधा प्रदान कर रहा है। नौ में से चार मिशन, डीप ओशन मिशन, नेशनल लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिशन, एआई मिशन और क्वांटम फ्रंटियर मिशन को मंजूरी दी गई है।
error: Content is protected !!