ONDC नेटवर्क से जुड़ने वाली पहली बड़ी मल्टी-नेशनल कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट
अमेरिका स्थित मल्टी-नेशनल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ यानी ONDC (open network for digital commerce: ONDC) प्लेटफॉर्म के लिए भारत की महत्वाकांक्षी ओपन ई-कॉमर्स पहल ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली पहली बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी बन गई है।
यह पहल 5 भारतीय शहरों – दिल्ली, बेंगलुरु, कोयंबटूर, भोपाल और शिलांग में एक पायलट चरण में शुरू हुई थी। जून में छठे शहर लखनऊ में यह लाइव हुआ था।
ONDC नेटवर्क में शामिल होने से माइक्रोसॉफ्ट को उन लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिन्हें डिजिटलीकरण की आवश्यकता है और अपने ऐप के माध्यम से एकत्र किए जाने वाले डेटा के आधार पर ड्राइविंग एनालिटिक्स के अलावा अपने उत्पादों और सेवाओं को और अधिक किफायती मूल्य बिंदु पर बेचेंगे।
ONDC (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा शुरू की गयी परियोजना है।
डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के सभी पक्षों के लिए खुले नेटवर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई इस पहल है।
सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य खुदरा क्षेत्र में वैसी क्रांति लानी है जैसी क्रांति UPI ने पेमेंट के क्षेत्र में लायी है।
ONDC विकेंद्रीकरण, खुलेपन और अधिक उपयोगकर्ता उपयोगिता की अवधारणाओं पर आधारित है। ONDC छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेगा।