‘युवाओं के लिए जिम्मेदार AI 2022’ का शुभारंभ 

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 30 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में “माईगव के 8 साल” (8 Years of MyGov) का उत्सव मनाने के लिए दिनभर चलने वाले एक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने ‘युवाओं के लिए जिम्मेदार एआई 2022’ (Responsible AI for Youth 2022) का भी शुभारंभ किया।

युवाओं के लिए जिम्मेदार AI का निर्माण इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग द्वारा इंटेल इंडिया और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से किया गया था।

यह कार्यक्रम AI-तकनीक की गहरी समझ विकसित करने और युवाओं को मानव-केन्द्रित डिजाइनर बनने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु देशभर के कक्षा 8-12 में पढ़ने वाले सभी स्कूली छात्रों के लिए खुला होगा ।

भारत सरकार का नागरिकों के साथ जुड़ाव वाले मंच, माईगव (mygov.in) का शुभारंभ 26 जुलाई 2014 को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था और इसे ‘कार्रवाई’, ‘विमर्श’ और ‘प्रसार’ के तीन स्तंभों पर तैयार किया गया है।

अपनी शुरुआत के बाद से, माईगव नागरिकों के लिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपने अनूठे कौशल का योगदान करने के एक समग्र मंच के रूप में विकसित हुआ है।

error: Content is protected !!