क्या है ‘समता न्याय केंद्र’?
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (कानूनी सेवा क्लीनिक) विनियम, 2011 के तहत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority: DLSA), चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी और एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिशनर्स (APSWDP) के सहयोग से एक विधिक सेवा क्लिनिक (Legal Services Clinic) खोला है जो विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय को कानूनी सेवाएं प्रदान करता है। इसे ‘समता न्याय केंद्र’ (Samta Nyay Kendra) नाम दिया गया है।
समता न्याय केंद्र का उद्देश्य परामर्श प्रदान करना और ट्रांसजेंडरों को उनकी कानूनी शिकायतों के निवारण में मदद करना है।
इस उद्देश्य के लिए, पैनल वकीलों और पैरा लीगल वालंटियर्स को DLSA द्वारा आवश्यकता-आधारित असाइनमेंट पर प्रतिनियुक्त किया जाता है।
यह पहल एक समावेशी माहौल में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के भीतर से पैरा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से कानूनी सेवाएं प्रदान करने का प्रयास है।
उक्त केंद्र ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के विभिन्न अधिकारों के बारे में कानूनी जागरूकता भी फैला रहा है।
चंडीगढ़ के अलावा, तमिलनाडु के पांच जिलों नामक्कल, तिरुवल्लूर, तिरुनेलवेली, मदुरै और तंजावुर में भी ट्रांसजेंडर समुदाय वाले प्रमुख स्थानों पर ऐसे पांच विशिष्ट कानूनी सेवा क्लिनिक स्थापित किए गए हैं।