केरल ने भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की

Representative image

केरल ने 12 जुलाई को भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले (first Monkeypox case in India) की पुष्टि की। संयुक्त अरब अमीरात से केरल में लौटे एक यात्री में इसकी वायरस की पुष्टि हुई है। इस दक्षिणी राज्य के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि होने के बाद केंद्र ने 14 जुलाई को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय, बहु-अनुशासनात्मक टीम को केरल भेजा।

अब तक 63 देशों में मंकीपॉक्स का पता चला है। मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक और चेचक जैसे होते हैं। शुरुआत में, रोगियों को बुखार और लिम्फ नोड्स का विस्तार होता है ।

1-5 दिनों के बाद रोगी के चेहरे, हथेलियों या तलवों पर चकत्ते हो जाते हैं। उसे कॉर्निया में रैशेज हो सकते हैं जिससे अंधापन हो सकता है।

मंकीपॉक्स के बारे में

मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण से होती है। मंकीपॉक्स वायरस वैरियोला वायरस (variola virus) के एक ही परिवार का हिस्सा है, जो चेचक का कारण बनता है।

मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक के लक्षणों के समान होते हैं, लेकिन उसकी तुलना में हल्के लक्षण होते है, और मंकीपॉक्स शायद ही कभी घातक होते हैं

मंकीपॉक्स का चिकनपॉक्स से कोई संबंध नहीं है।

मंकीपॉक्स की खोज 1958 में हुई थी जब शोध के लिए रखे गए बंदरों की कॉलोनियों में चेचक जैसी बीमारी के दो प्रकोप हुए थे।

“मंकीपॉक्स” नाम होने के बावजूद, बीमारी का स्रोत अज्ञात है। हालांकि, अफ्रीकी रोडेन्ट्स और गैर-मानव प्राइमेट (जैसे बंदर) वायरस को रखे हो सकते हैं और लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।

मंकीपॉक्स से मानव के संक्रमण का पहला मामला 1970 में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में दर्ज किया गया था।

मंकीपॉक्स एक संक्रमित व्यक्ति या जानवर के निकट संपर्क के माध्यम से या वायरस से दूषित सामग्री के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक चलने वाले लक्षणों के साथ एक आत्म-सीमित बीमारी है।

मंकीपॉक्स वायरस घावों, शरीर के तरल पदार्थ, श्वसन बूंदों और बिस्तर जैसी दूषित सामग्री के निकट संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

एक दिलचस्प शोध यह सामने आया है कि मंकीपॉक्स से प्रभावित लोगों में से अधिकांश ऐसे पुरुष हैं जो पुरुषों के साथ यौन संबंध (MSM) बनाते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!