GASAB प्राकृतिक संसाधन खाता (NRA) रिपोर्ट प्रकाशित करेगा

सरकारी लेखाकरण मानक सलाहकार बोर्ड (GASAB) नवंबर के मध्य तक एक राष्ट्रीय रिपोर्ट प्रकाशित करेगा जो 28 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में खनिज और ऊर्जा संसाधनों के लिए संपत्ति खातों के बारे में विवरण होगा।

प्राकृतिक संसाधन खाता (Natural Resource Accounts: NRA)

प्राकृतिक संसाधन खाता (Natural Resource Accounts: NRA) में 34 प्रमुख खनिजों, 58 लघु खनिजों और सभी चार जीवाश्म ईंधन के विवरण शामिल होंगे।

एक बार यह रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद, नीति निर्माताओं को देश में खनिज और ऊर्जा संसाधनों की पूरी तस्वीर मिल जाएगी और इससे उन्हें इंफोर्म्ड नीतिगत निर्णय लेने और उचित कदम उठाने में मदद मिलेगी।

भारत सितंबर 2016 के संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प- “ट्रांसफॉर्मिंग वर्ल्ड, 2030 एजेंडा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ” (Transforming the World, the 2030 agenda for Sustainable Development) का एक हस्ताक्षरकर्ता है।

इस संकल्प के तहत नेचुरल रिसोर्स अकाउंट (NRA) बनाना होता है।

एसेट अकाउंट NRA का पहला चरण है और अंतिम तीसरा चरण पर्यावरण लेखांकन है।

राष्ट्रीय स्तर के सम्पदा खाते (national level asset accounts)

खनिज और ऊर्जा संसाधन उन चार प्रमुख संसाधनों में से हैं जिन्हें भारत ने राष्ट्रीय स्तर के सम्पदा खाते (national level asset accounts) तैयार करने के लिए चुना है।

अन्य तीन हैं; जल संसाधन, भूमि संसाधन; और वानिकी और वन्यजीव संसाधन।

सरकारी लेखाकरण मानक सलाहकार बोर्ड (GASAB)

GASAB सम्पदा खातों को तैयार करने और NRA के अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप राज्य सरकारों की मदद कर रहा है।

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 12 अगस्त, 2002 की अधिसूचना के माध्यम से भारत सरकार के समर्थन से सरकारी लेखाकरण मानक सलाहकार बोर्ड (GASAB) का गठन किया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!