इंडिया रैंकिंग 2022- IIT-मद्रास शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान
शिक्षा मंत्रालय ने 15 जुलाई को इंडिया रैंकिंग 2022 जारी की, जो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework: NIRF) पर आधारित है। IIT-मद्रास, फिर से देश का शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान घोषित हुआ है। इसके बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc), बेंगलुरु और IIT बॉम्बे की रैंकिंग हैं।
भारतीय विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (IISc), जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जादवपुर विश्वविद्यालय और अमृता विश्व विद्यापीठम शीर्ष पांच में शामिल हैं।
देश के शीर्ष पांच कॉलेजों में मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, लोयोला कॉलेज और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन शामिल हैं।
नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क
शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवंबर 2015 में शुरू किए गए नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का उपयोग इस संस्करण के साथ-साथ वर्ष 2016 से 2022 के लिए जारी इंडिया रैंकिंग के पिछले छह संस्करणों के लिए किया गया था।
यह कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों को रैंक करता है और उन सभी की संयुक्त रैंकिंग भी प्रदान करता है।
संस्थानों को इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, लॉ, चिकित्सा, आर्किटेक्टर और दंत चिकित्सा जैसे सात विषय डोमेन में भी स्थान दिया गया है।
मापदंडों की पांच व्यापक श्रेणियों की चिन्हित NIRF और 10 के पैमाने पर उनका वेटेज नीचे दिया गया है:
- शिक्षण, लर्निंग और संसाधन: 0.30
- अनुसंधान और ऑक्यूपेशनल प्रैक्टिस: 0.30
- स्नातक परिणाम: 0.20
- आउटरीच और इक्लूसिविटी : 0.10
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST