राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस 2022

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने 10 जुलाई को NFDB हैदराबाद में हाइब्रिड तरीके से राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) मनाया। लगभग 30 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day)

पूरे देश में सभी मछुआरों, मत्स्य किसानों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) मनाया जाता है।

देश में पहली बार 10 जुलाई, 1957 को ओडिशा के अंगुल में प्रमुख कार्प्स (carp pituitary hormone ) के सफल प्रेरित प्रजनन में कार्प पिट्यूटरी हार्मोन को निकालने में प्रोफेसर डॉ. हीरालाल चौधरी और उनके सहयोगी डॉ. अलीकुन्ही के योगदान की याद में हर साल देश में इस वा​र्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

देश भर में गुणवत्तापूर्ण बीज के उत्पादन के लिए सिंथेटिक हार्मोन विकसित करते हुए इस तकनीक को बाद में मानकीकृत और दुरुस्त किया गया था।

प्रेरित प्रजनन के इस उल्लेखनीय कार्य ने वर्षों से जलीय कृषि क्षेत्र के विकास को पारंपरिक से व्यापक एक्वाकल्चर पद्धतियों में बदल दिया है और आधुनिक जलीय कृषि उद्योग को सफलता की ओर अग्रसर किया है।

मत्स्य पालन क्षेत्र में मौजूद क्षमता को महसूस करते हुए सरकार ने देश में मछुआरों और मत्स्य किसानों के फायदे के लिए पीएमएमएसवाई, एफआईडीएफ और केसीसी की शुरुआत की है।

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने तमिलनाडु में समुद्री शैवाल पार्क को मंजूरी दी है और देश भर में मछली पकड़ने के लिए बंदरगाहों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

मत्स्य पालन विभाग के सचिव श्री जतिंद्र नाथ स्वैन ने ‘मत्स्य एवं एक्वा फीड्स में पोषक तत्व और अवशिष्ट प्रदूषक प्रोफाइलिंग के साथ रोगजनक सूक्ष्मजीवों का आकलन’ पर NFDB लैब परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एनएफडीबी और भारतीय स्टेट बैंक ने FIDF एवं उद्यमी मॉडल योजना को सुविधा प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!