गीगामेश (GigaMesh)-दुनिया का पहला मल्टी-बीम ई-बैंड रेडियो
देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित कुल 15 गांवों को जल्द ही अगली पीढ़ी के ऐसे नेटवर्किंग समाधान के माध्यम से जोड़ा जा सकता है, जो 4जी बुनियादी ढांचे में संकुलन/भीड़भाड़ (कंजेशन) के मुद्दों का हल निकालने के साथ ही उच्च तकनीक और सस्ती इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है। गीगामेश (GigaMesh) नामक यह नेटवर्क समाधान वायरलेस रूप से फाइबर जैसी बैकहॉल क्षमता प्रदान करता है और 5G के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।
गीगामेश (GigaMesh) के बारे में
इस समाधान को एक डीप-टेक स्टार्टअप एस्ट्रोम (Astrome) द्वारा विकसित किया गया है जो अपने लिए पेटेंट कराए हुए मिलीमीटर वेव ई-बैंड रेडियो और उपग्रह संचार समाधानों के माध्यम से 5जी एवं ग्रामीण दूरसंचार बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन में तेजी लाता है।
इन्होंने भारत में 15 गांवों के साथ प्रायोगिक (पायलट) परियोजना शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस स्टार्टअप को भारतीय विज्ञान संस्थान (ISC) में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क (ARTPARK) के अंतर्गत टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (Technology Innovation Hub: TIH) द्वारा समर्थित किया गया है तथा जिसका उद्देश्य पृथ्वी और अंतरिक्ष में मिलीमीटर तरंग वायरलेस संचार के लिए भविष्य की प्रस्तावना तैयार करना है।
Astrome द्वारा विकसित गीगामेश, ARTPARK द्वारा समर्थित किया गया दुनिया का पहला मल्टी-बीम ई-बैंड रेडियो ( world’s first multi-beam E-band Radio) है जो इनमें से प्रत्येक टावर को मल्टी GBPS थ्रूपुट वितरित करते हुए एक टावर से कई टावरों तक एक साथ ऐसे 40 संचारित (लिंक) प्रदान कर सकता है, जो दस किलोमीटर की सीमा में संचरण कर सकते है।
इस सीमा (रेंज) में यह लचीलापन घने शहरी नेटवर्क को कम करने और ग्रामीण कवरेज बढ़ाने, दोनों के लिए उपयुक्त होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भारत की विशाल आबादी के साथ, एस्ट्रोम घरेलू इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST