मैरीना वियाज़ोवस्का-फील्ड मेडल जीतने वाली बनीं दूसरी महिला

Image credit: EPFL

स्विट्जरलैंड में इकोले पॉलीटेक्निक फेडेरेल डी लॉज़ेन (EPFL) में नंबर थ्योरी की प्रोफेसर यूक्रेनी गणितज्ञ मैरीना वियाज़ोवस्का (Maryna Viazovska) को 2022 फील्ड मेडल (Fields Medal) के चार विजेताओं में से एक के रूप में नामित किया गया।

अन्य विजेता

इस वर्ष के अन्य विजेता हैं; जिनेवा विश्वविद्यालय के फ्रांसीसी गणितज्ञ ह्यूगो डुमिनिल-कोपिन (Hugo Duminil-Copin); प्रिंसटन के कोरियाई-अमेरिकी जून हुह (June Huh ); और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के ब्रिटान जेम्स मेनार्ड (Briton James Maynard)।

मैरीना वियाज़ोवस्का

37 वर्षीया वियाज़ोवस्का फील्ड मेडल जीतने वाली केवल दूसरी महिला हैं। फील्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं ईरान की मरियम मिर्जाखानी, जिन्होंने यह पुरस्कार 2014 में जीता था।

अंतर्राष्ट्रीय गणितीय संघ (IMU) ने 8 और 24 आयामों में स्फेयर-पैकिंग समस्या (sphere-packing problem in 8 and 24 dimensions) पर वियाज़ोवस्का के शोध को मान्यता दी है। इससे पहले, इस समस्या को केवल तीन आयामों या उससे कम के लिए हल किया गया था।

फील्ड्स मेडल के बारे में

फील्ड्स मेडल, जिसे अक्सर गणित का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है, अंतर्राष्ट्रीय गणितीय संघ (IMU) द्वारा प्रदान किया जाता है, जो एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी वैज्ञानिक संगठन है।

इस संगठन का उद्देश्य गणित में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।

फील्ड्स मेडल हर चार साल में 40 साल से कम उम्र के एक या एक से अधिक गणितज्ञों को “मौजूदा शोध कार्य के लिए उत्कृष्ट गणितीय उपलब्धि और भविष्य की उपलब्धि के वादे के लिए” की मान्यता में प्रदान किया जाता है।

विजेताओं की घोषणा गणितज्ञों की अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस (आईसीएम) में की जाती है, जो इस साल रूस में आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे हेलसिंकी ले जाया गया।

IMU वेबसाइट के अनुसार, सम्मान के तहत 14K स्वर्ण पदक, जो 169 ग्राम वजन का होता है, प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 15,000 कनाडियन डॉलर का नकद पुरस्कार भी शामिल है।

फील्ड्स मेडल के भारतीय विजेता

वर्ष 1936 से फील्ड्स मेडल से सम्मानित किए गए 60 से अधिक गणितज्ञों में भारतीय मूल के दो गणितज्ञ भी शामिल हैं। ये हैं- अक्षय वेंकटेश (2018) और मंजुल भार्गव (2014)।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!