क्यों महत्वपूर्ण हैं बोस्पोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य?

तुर्की अपने दो सामरिक जलडमरूमध्य;  बोस्पोरस और डार्डानेल्स (Bosporus and Dardanelles straits) के माध्यम से नौसैनिक मार्ग पर एक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन को लागू करने के लिए तैयार है, जो उन्हें भूमध्य सागर (Mediterranean ) और काला सागर (Black Sea) के बीच रूसी युद्धपोतों की आवाजाही को प्रतिबंधित  करने की अनुमति देगा।

  • तुर्की के विदेश मंत्री ने 27 फरवरी को कहा कि यूक्रेन में युद्ध जैसी स्थिति  बन गई है, और यह स्थिति उनके देश को मॉन्ट्रेक्स कन्वेंशन (Montreux Convention) को सक्रिय करने और रूसी युद्ध जहाजों को बोस्पोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य के माध्यम से काला सागर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत करती है।

बोस्पोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य

  • जलडमरूमध्य के शासन के संबंध में 1936 के मॉन्ट्रेक्स कन्वेंशन के अनुसार, जिसे अक्सर मॉन्ट्रेक्स कन्वेंशन के रूप में संदर्भित किया जाता है, तुर्की का बोस्पोरस और डार्डानेल्स जलडमरूमध्य दोनों पर नियंत्रण है।
  • बोस्फोरस काला सागर को मरमारा सागर से जोड़ता है, जबकि डार्डानेल्स एजियन सागर को मरमारा सागर से जोड़ता है।
  • बोस्फोरस एशिया और यूरोप के बीच महाद्वीपीय सीमा का हिस्सा है, और अनातोलिया को थ्रेस से अलग करके तुर्की को विभाजित करता है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय नेविगेशन के लिए उपयोग की जाने वाली दुनिया की सबसे संकरी जलडमरूमध्य है।
  • 3 मिलियन बैरल से अधिक तेल – दैनिक वैश्विक आपूर्ति का लगभग 3%, जो ज्यादातर रूस, अजरबैजान और कजाकिस्तान में उत्पादित होता है – हर दिन इस जलमार्ग से गुजरता है। यह मार्ग काला सागर तट से यूरोप और बाकी दुनिया में बड़ी मात्रा में लोहा, इस्पात और कृषि उत्पादों को भी भेजता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!