क्या है नियर रेक्टिलिनियर हेलो ऑर्बिट (NRHO)?

IMAGE CREDIT: NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 23 जून को न्यूजीलैंड से बाहरी अंतरिक्ष में एक नैनो उपग्रह ‘कैपस्टोन’ (CAPSTONE) लॉन्च किया, जो मानव को चंद्रमा पर वापस लाने के एक ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा है। CAPSTONE का पूर्ण रूप है-‘सिसलुनर ऑटोनॉमस पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस एंड नेविगेशन एक्सपेरिमेंट’ (Cislunar Autonomous Positioning System Technology Operations and Navigation Experiment)।

चंद्रमा पर, CAPSTONE एक लम्बी कक्षा में प्रवेश करेगा जिसे नियर रेक्टिलिनियर हेलो कक्षा, या NRHO (near-rectilinear halo orbit) कहा जाता है।

एक बार NRHO में प्रवेश करने के पश्चात, CAPSTONE चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव के 1,000 मील के भीतर और दक्षिणी ध्रुव से सबसे दूर 43,500 मील की दूरी पर उड़ान भरेगा।

हेलो कक्षाएँ (halo orbits) दो पिंडों के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित होती हैं – इस मामले में, पृथ्वी और चंद्रमा। दो पिंडों का प्रभाव कक्षा को अत्यधिक स्थिर बनाने में मदद करता है, जिससे चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले अंतरिक्ष यान को गतिमान बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रणोदक की मात्रा कम हो जाती है।

गुरुत्वाकर्षण इंटरेक्शन्स ऑर्बिट को पृथ्वी से दृष्टि रेखा के लगभग 90-डिग्री के कोण पर भी रखती हैं। इस प्रकार, इस कक्षा में एक अंतरिक्ष यान कभी भी चंद्रमा के पीछे से नहीं गुजरता है, जहां संचार कट जाते हैं ।

हेलो ऑर्बिट (halo orbit) एक ईंधन-कुशल ऑड्स है जो पृथ्वी-चंद्रमा तटस्थ-गुरुत्वाकर्षण बिंदुओं के चारों ओर घूमता है। इसकी परिक्रमा अवधि 1-2 सप्ताह है।

NRHO से, कई मौजूदा लॉन्च यानों के साथ पृथ्वी की कक्षा से पहुंचना आसान है, जो चंद्र सतह और गहन अंतरिक्ष गंतव्य दोनों के लिए स्टेजिंग पॉइंट।

यह पृथ्वी, सूर्य और गहन अंतरिक्ष प्रेक्षणों के लिए एक अनुकूल सहूलियत बिंदु है। NRHO चंद्र के पिछले हिस्से (Far side of moon) के लिए पृथ्वी और संचार रिले का निरंतर दृश्य प्रदान करता है।

चंद्र सतह और मंगल पर मिशन की तैयारी में रेडिएशन टेस्ट और प्रयोगों के लिए गहन अंतरिक्ष वातावरण उपयोगी है। यह सतह के टेलीरोबोटिक्स का समर्थन करता है, जिसमें चंद्र के पिछले हिस्से (Far side of moon) भी शामिल है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!