भारत-NCAP ड्राफ्ट अधिसूचना

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ‘भारत एनसीएपी’/ Bharat NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) शुरू करने के लिए मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। नई कार मूल्यांकन कार्यक्रम (NCAP: new car assessment) 1 अप्रैल, 2023 को शुरू किया जाएगा।

Bharat NCAP के बारे में

Bharat NCAP एक उपभोक्ता-केंद्रित मंच के रूप में काम करेगा, जो ग्राहकों को उनकी स्टार-रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों का चयन करने की अनुमति देगा, जबकि सुरक्षित वाहनों का निर्माण के लिए भारत में मूल उपकरण निर्माताओं के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा।

Bharat NCAP ‘एम1’ श्रेणी के टाइप-अनुमोदित वाहनों पर लागू होगा। इनमें आठ सीटों वाले यात्री वाहन शामिल हैं और जिनका सकल वजन 3.5 टन से कम है।

Bharat NCAP कार्यक्रम के तहत वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा सहायता प्रौद्योगिकियों के लिए वाहनों का मूल्यांकन किया जाएगा।

क्रैश परीक्षणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर वाहनों को ‘स्टार रेटिंग’ से सम्मानित किया जाएगा।

Bharat NCAP मानक मौजूदा भारतीय नियमों में फैक्टरिंग वैश्विक क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ गठबंधन किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि क्रैश टेस्ट के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग न केवल कारों में संरचनात्मक और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!