फेमाइन अर्ली वार्निंग सिस्टम्स नेटवर्क (FEWS NET)

हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार इथियोपिया, केन्या और सोमालिया के लिए मार्च से मई 2022 के बीच बारिश का मौसम पिछले 70 से अधिक वर्षों में सबसे शुष्क मौसम था।

जून 2022 के पहले सप्ताह में, इंटरगवर्नमेंटल अथॉरिटी ऑन डेवलपमेंट क्लाइमेट प्रेडिक्शन एंड एप्लीकेशन सेंटर, फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन, फेमाइन अर्ली वार्निंग सिस्टम्स नेटवर्क (FEWS NET) और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) जैसी एजेंसियों ने एक संयुक्त बयान में इसे हाल के इतिहास की अभूतपूर्व अकाल की स्थिति की चेतावनी दी है।

  • वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के अनुसार, पहले ही 70 लाख पशुधन मर चुके हैं और करीब 20 मिलियन लोग गंभीर भूख से जूझ रहे हैं।

फेमाइन अर्ली वार्निंग सिस्टम्स नेटवर्क (FEWS NET)

  • अकाल पूर्व-चेतावनी प्रणाली नेटवर्क (Famine Early Warning Systems Network: FEWS NET) खाद्य असुरक्षा पर पूर्व चेतावनी और विश्लेषण प्रदान करता है।
  • मानवीय संकटों के लिए निर्णय लेने वालों की योजना बनाने में मदद करने के लिए 1985 में USAID द्वारा गठित FEWS NET लगभग 30 देशों में साक्ष्य-आधारित विश्लेषण प्रदान करता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!