भारत में अनूठा अंडा वाले डायनासोर के जीवाश्म की खोज

दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने डायनासोर के जीवाश्म में ऐसे अण्डों की खोज की है जो अपने आप में अनूठा है। इसमें पक्षी के अण्डों की तरह एक अंडे में दूसरा अंडा (egg-in-egg) है।

अध्ययन के मुख्य निष्कर्ष

अंडे के भीतर अंडे एक दुर्लभ घटना है, और ये अब तक केवल पक्षियों (avian ) में पाए जाते हैं और सरीसृपों (reptilian) में इसे कभी नहीं देखा गया है।

यह खोज सरीसृप और पक्षी के विकास के बीच नए संबंधों को सामने लाती है।

जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित यह अध्ययन मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग में खोजे गए टाइटानोसॉरिड डायनासोर (titanosaurid dinosaur) के अंडे में “अंडे में अंडा” (egg-in-egg) परिघटना के बारे में है।

सौरोपोड परिवार के डायनासोर पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे बड़े जानवरों में से थे। ये लाखों साल पहले उस क्षेत्र में रहते थे जो अब भारत है।

इन जानवरों के जीवाश्म गुजरात, मध्य प्रदेश और मेघालय में पाए गए हैं।

मध्य भारत का ऊपरी क्रेटेशियस लामेता फॉर्मेशन (Upper Cretaceous Lameta Formation) लंबे समय से अपने डायनासोर जीवाश्मों (कंकाल और अंडे के अवशेष दोनों) के लिए जाना जाता है।

वैज्ञानिकों, जिनमें से कुछ हालिया खोज की रिपोर्ट करने वाली टीम में शामिल थे, ने मध्य प्रदेश में धार में बाग के पास पड्या गांव के पास 52 टाइटानोसॉरिड सॉरोपॉड अण्डों की खोज की है।

इन घोंसलों में से एक में 10 अंडे थे, जिनमें से एक “असामान्य” अंडा था

अंडे में दो निरंतर और गोलाकार अंडे की परतें हैं जो अक्सर पक्षियों में देखी जाती है।

इस खोज से पहले, डायनासोर और अन्य सरीसृपों जैसे कछुओं, छिपकलियों और मगरमच्छों में ‘अंडे में अंडे’ का जीवाश्म अंडा नहीं पाया गया था।

हालांकि मगरमच्छों के खोल झिल्ली और खनिजयुक्त खोल जमाव के अलग-अलग क्षेत्र होते हैं। वे कछुओं और अन्य सरीसृपों की तरह सभी अंडों को एक साथ ओव्यूलेट और बाहर निकालते हैं।

पक्षियों में, ओव्यूलेशन अनुक्रमित होता है और पक्षी एक बार में एक अंडा देता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!