केंद्र ने 10 इन-ऑर्बिट संचार उपग्रहों को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी

केन्द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने 10 इन-ऑर्बिट संचार उपग्रहों (In-orbit Communication Satellites) को भारत सरकार से न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Ltd: NSIL) को हस्तांतरित किए जाने को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने NSIL की अधिकृत शेयर पूंजी को 1000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी है।

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Ltd: NSIL)

केंद्र सरकार ने 06 मार्च 2019 को अंतरिक्ष विभाग (DOS) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत, भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले उपक्रम / केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (CPSE) के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) की स्थापना की है। NSIL को इसके मैडेट के हिस्से के रूप में निम्नलिखित भूमिकाओं और कार्यों को पूरा करने के लिए शामिल किया गया है।

  • उद्योग को लघु उपग्रह प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, जिसमें NSIL DOS/ISRO से लाइसेंस प्राप्त करेगा और इसे उद्योगों को उप-लाइसेंस देगा;
  • निजी क्षेत्र के सहयोग से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SLV) का निर्माण;
  • भारतीय उद्योग के माध्यम से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का उत्पादन;
  • प्रक्षेपण और अनुप्रयोग सहित अंतरिक्ष आधारित उत्पादों और सेवाओं का उत्पादन और विपणन;
  • इसरो केंद्रों और अं.वि. की घटक इकाइयों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण;
  • भारत और विदेशों दोनों में स्पिन-ऑफ प्रौद्योगिकियों और उत्पादों/सेवाओं का विपणन करना; और
  • कोई अन्य विषय जो भारत सरकार उचित समझे।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!