विपणन मौसम 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Prices: MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्यपी 2021-22 में 1,940 रुपये प्रति क्विंटल से 5.15 प्रतिशत बढ़ाकर 2022-23 के लिए 2,040 रुपये क्विंटल कर दिया गया है।

सरकार ने फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने एवं उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कराने हेतु, 2022-23 विपणन मौसम की खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है जो कि नीचे तालिका में दिए गये हैंI MSP में वृद्धि की घोषणा में सबसे तेज सोयाबीन (पीला) के लिए 9% था, जबकि धान के MSP को 5% बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था।

फसलMSP 2021-22
(RS/QUINTAL)
 MSP 2022-23
(RS/QUINTAL)
MSP में वृद्धि (निवल)
(RS/QUINTAL)
धान (सामान्‍य)1940 2040100
धान (ग्रेड ए)^1960 2060100
ज्‍वार (हाईब्रीड)2738 2970232
ज्‍वार (मालदंडी)^2758 2990232
बाजरा2250 2350100
रागी3377 3578201
मक्‍का1870 196292
तूर (अरहर)6300 6600300
मूंग7275 7755480
उड़द6300 6600300
मूंगफली5550 5850300
सूरजमुखी बीज6015 6400385
सोयाबीन (पीला)3950 4300350
तिल7307 7830523
रामतिल6930 7287357
कपास (मध्‍यम रेशा)5726 6080354
कपास (लंबा रेशा)^6025 6380355

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!