श्रेयस होसुर-‘आयरनमैन’ ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले पहले रेलवे अधिकारी

दक्षिण पश्चिम रेलवे के श्रेयस होसुर (Shreyas Hosur) ने कठिन ‘आयरनमैन’ ट्रायथलॉन (IRONMAN Triathlon) को पूरा करने वाले पहले रेलवे अधिकारी बन गए हैं। इस स्पर्धा में 3.8 किलो मीटर की तैराकी, 180 किलो मीटर साइक्लिंग और 42.2 किलो मीटर की दौड़ शामिल थी।

श्रेयस ने इसे जर्मनी के हैम्बर्ग में 5 जून, 2022 को 13 घंटे 26 मिनट में पूरा किया। स्पर्धा समाप्ति करने वाले को ‘आयरनमैन’ के नाम से जाना जाता है, जो स्पर्धा के लिए आवश्यक मानसिक और शारीरिक शक्ति के अनुरूप होता है।

यह स्पर्धा हैम्बर्ग झील के ठंडे पानी में सुबह 6:30 बजे 3.8 किलो मीटर की तैराकी के साथ शुरू हुई, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में 180 किलो मीटर लंबी साइकिलिंग हुई और 42.2 किलो मीटर की पूर्ण मैराथन के साथ समाप्त हुई।

आयरनमैन ट्रायथलॉन (IRONMAN Triathlon) वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ की एक श्रृंखला में से एक है।

इसमें 2.4-मील तैरना, 112-मील साइकिल की सवारी और 26.22-मील की मैराथन दौड़ क्रम से शामिल है। इसे व्यापक रूप से दुनिया में सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में से एक माना जाता है।

error: Content is protected !!