IIM-अहमदाबाद ने कृषि भूमि मूल्य सूचकांक ( ALPI) लॉन्च किया

भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) द्वारा 2 जून को लॉन्च किए गए एक नए कृषि भूमि मूल्य सूचकांक (Agri Land Price Index: ALPI) के अनुसार, कर्नाटक में कृषि भूमि सबसे महंगी है, इसके बाद तेलंगाना का स्थान है। यह सूचकांक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 107 जिलों के लिए विकसित किया गया था, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए भूमि की कीमतों को बेंचमार्क करता है।

  • सूचकांक का उद्देश्य कृषि भूमि मूल्यांकन में अनिश्चितता को दूर करना है। IIM-A, डिजिटल कृषि-भूमि बाजार स्थान SFarmsIndia के सहयोग से, भारत में कृषि भूमि की कीमतों के आंकड़ों को रिकॉर्ड और मॉनिटर करेगा।
  • IIM-A में मिश्रा सेंटर फॉर फाइनेंशियल मार्केट्स एंड इकोनॉमी, जिसके तहत यह इंडेक्स लॉन्च किया जा रहा है, इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होस्ट करेगा और इसे आईआईएम-अहमदाबाद एसफार्म्सइंडिया लैंड प्राइस इंडेक्स (ISALPI) कहा जाएगा।
  • सूचकांक भूमि की कीमतों को बेंचमार्क करने के मामले में एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में कार्य करेगा और कृषि भूमि को अचल संपत्ति में या औद्योगिक उपयोग के लिए संभावित रूपांतरण में मदद करेगा।
  • सूचकांक के अनुसार, छह राज्यों के 34 जिलों को ‘सबसे महंगा’ माना गया है, जबकि 32 जिलों में जमीन की कीमतों को ‘माध्य’ कहा गया है और बाकी 41 जिलों में कीमतें ‘सबसे कम खर्चीली’ मानी जाती हैं।
  • ALPI विकसित करने के लिए एकत्र किए गए नमूनों के अनुसार, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में औसत कृषि भूमि की कीमतें क्रमशः 0.93 करोड़ रुपये, 0.81 करोड़ रुपये और 0.77 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कीमतें क्रमश: 0.58 करोड़ रुपये, 0.49 करोड़ रुपये और 0.47 करोड़ रुपये हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!