LeadIT पहल और स्टॉकहोम + 50

भारत और स्वीडन ने अपनी संयुक्त पहल यानी लीडरशिप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (Leadership for Industry Transition: LeadIT) के एक हिस्से के रूप में 1 जून को स्टॉकहोम में एनर्जी ट्रांजीशन वार्ता की मेजबानी की। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने विकसित देशों से विशेषज्ञता और धन देने और यह प्रदर्शित करने का आग्रह किया कि सीमेंट और स्टील से परे औद्योगिक क्षेत्रों से होने वाले प्रदूषण को कैसे नियंत्रण में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों को प्रौद्योगिकी साझा करनी चाहिए और विकासशील देशों के साथ सहयोग करना चाहिए और वैश्विक बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था पर नए सिरे से विचार करना चाहिए।

LeadIT पहल

  • LeadIT पहल उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देती है जो वैश्विक जलवायु एक्शन में प्रमुख हितधारक हैं और जिन्हें विशिष्ट उपाय करने की आवश्यकता है।
  • देशों और कंपनियों को मिलाकर LeadIT की कुल सदस्यता 37 हो गई है।

स्टॉकहोम + 50

  • यह उच्च स्तरीय संवाद संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ‘स्टॉकहोम + 50′: सभी की समृद्धि के लिए एक स्वस्थ धरती, हमारी जिम्मेदारी, हमारा अवसर’ से पहले आयोजित किया।
  • स्टॉकहोम + 50′ (Stockholm+ 50) 2 और 3 जून 2022 को आयोजित हुआ और इसने CoP-27 के लिए एजेंडा निर्धारित किया है।
  • स्टॉकहोम + 50′ सम्मेलन मानव पर्यावरण पर प्रथम संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के 50 साल पूरा होने पर आयोजित किया गया।
  • स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 50 साल पहले 5 से 16 जून 1972 में मानव पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (United Nations Conference on the Human Environment) आयोजित किया गया था। पर्यावरण की चुनौतियों स्वीकार करने वाला यह पहला वैश्विक प्रयास था।
  • स्टॉकहोम सम्मेलन ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के गठन का नेतृत्व किया जो अब पर्यावरण की स्थिति पर एक प्रभावशाली वैश्विक आवाज है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!