आरोहण 4.0: डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की बैठक
डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (IPPB) के वरिष्ठ पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक आरोहण 4.0 (Aarohan 4.0) शिमला में 26 मई को शुरू हुई। बैठक का एजेंडा देश में वित्तीय समावेशन अभियान को तेज करने और भारत के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग समाधान प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना है।
- डाक विभाग IPPB के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और देश के कोने-कोने में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को ग्राहक के लिए अनुकूल तरीके के साथ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल की सोच पर काम कर रहा है।
- IPPB डाक विभाग के दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क का लाभ उठाता है ताकि वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, प्रवासी मजदूरों और महिलाओं सहित अन्य लोगों को घर-घर जाकर अंतर-संचालित बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ की गई है।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का शुभारंभ 1 सितंबर, 2018 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।
- बैंक की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाने की दृष्टि से की गई है।
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का मूल उद्देश्य बिना बैंक वाले और कम बैंकिंग सुविधा पाने वाले लोगों के लिए सभी बाधाओं को दूर करना है और 160,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 145,000) और 400,000 डाक कर्मचारियों के संगठन का लाभ उठाकर हर एक तक पहुंचना है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)