ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स (TTDI) 2021
विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने 24 मई को यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (Travel and Tourism Development Index: TTDI) 2021 जारी किया। ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स ने अध्ययन के लिए कुल 117 देशों का आकलन किया है।
- इस वर्ष के सूचकांक (TTDI) की थीम है “एक सतत और लचीला भविष्य के लिए पुनर्निर्माण” (Rebuilding for a Sustainable and Resilient Future) ।
- जापान रैंकिंग में सबसे ऊपर है, उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी का स्थान है।
- अमेरिका के अलावा, शीर्ष -10 स्कोरिंग अर्थव्यवस्थाएं यूरोप या एशिया-प्रशांत में उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं हैं।
- शीर्ष रैंकिंग जापान के बाद, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं में ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर क्रमशः सातवें और नौवें स्थान पर हैं।
- सूचकांक के मुताबिक भारत के यात्रा और पर्यटन क्षेत्र ने “सुधार के संकेत” दिखाए हैं और यह दक्षिण एशिया में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला देश है।
- भारत ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2021 में 54वें स्थान पर है।
- वर्ष 2019 में भारत 46 वें स्थान पर था।
- इस वर्ष के सूचकांक में पांच उप-सूचकांक, 17 स्तंभ और 112 व्यक्तिगत संकेतक शामिल हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)