WHO ने भारत की महिला ASHA कार्यकर्ताओं को ग्लोबल हेल्थ लीडर्स से सम्मानित किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 22 मई को भारत की दस लाख महिला आशा (ASHA) स्वयंसेवकों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करने और देश में कोरोनावायरस महामारी पर लगाम लगाने के उनके अथक प्रयासों के लिए “महत्वपूर्ण भूमिका” के लिए ग्लोबल हेल्थ लीडर्स पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • जेनेवा में भारतीय मिशन के एक अधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त किया।
  • मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी आशा (Accredited Social Health Activists: ASHA) कार्यकर्ता भारत सरकार के संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता हैं जो ग्रामीण भारत में संपर्क का पहला बिंदु हैं।
  • उनमें से अधिकांश ने भारत में कोविड महामारी के चरम के दौरान कोरोनोवायरस रोगियों का पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर जांच करने के लिए सुर्खियां बटोरीं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार में उत्कृष्ट योगदान, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए नेतृत्व और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए छह पुरस्कारों की घोषणा की।
  • यह पुरस्कार 2019 में आरंभ किया गया था। 

आशा (ASHA) के बारे में

  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रमुख घटकों में से एक देश के प्रत्येक गांव को एक प्रशिक्षित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ASHA या मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रदान करना है।
  • गांव से ही चुनी गई और इसके प्रति जवाबदेह, आशा को समुदाय और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के बीच एक इंटरफेस के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ।
  • ASHAके प्रमुख घटक निम्नलिखित हैं: ASHA मुख्य रूप से 25 से 45 वर्ष के आयु वर्ग में विवाहित/विधवा/तलाकशुदा गांव की निवासी महिला होनी चाहिए। वह एक साक्षर महिला होनी चाहिए जो 10 वीं कक्षा तक पढ़ी हों। इसमें तभी ढील दी जा सकती है जब इस योग्यता वाला कोई उपयुक्त व्यक्ति उपलब्ध न हो।
  • ASHA का चयन विभिन्न सामुदायिक समूहों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ी संस्थानों, ब्लॉक नोडल अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, ग्राम स्वास्थ्य समिति और ग्राम सभा को शामिल करते हुए चयन की एक कठोर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!