केरल भारत का पहला सरकारी-स्वामित्व वाला OTT प्लेटफॉर्म CSpace लॉन्च करेगा
केरल सरकार ने CSpace के नाम से एक ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है। CSpace भारत का सरकारी स्वामित्व वाला पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है।
- यह 1 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य कम बजट, स्वतंत्र फिल्मों के लिए जगह के साथ-साथ राजस्व हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है।
- CSpace नाम में ‘C’ सिनेमा के साथ-साथ केरल राज्य फिल्म विकास निगम के फिल्म परिसर चित्रंजलि का भी संकेतक है।
- राज्य सरकार के अनुसार, नया मंच किसी भी तरह से थिएटर उद्योग को प्रभावित नहीं करेगा क्योंकि फिल्मों को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाएगा।
- इस प्लेटफॉर्म में एक राजस्व-साझाकरण मॉडल होगा। ‘CSpace’ में, निर्माता को हर बार फिल्म देखने पर राजस्व का हिस्सा मिलेगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)