क्या है रॉकेट चालित ग्रेनेड (RPG)?
मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा पर 9 मई को रॉकेट चालित ग्रेनेड (rocket-propelled grenade (RPG) से हमले किये गए थे। यह ग्रेनेड पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय से टकराया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। विस्फोट के कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। आतंकवाद रोधी विशेषज्ञ अधिकारियों के अनुसार यह पहली बार है जब किसी राज्य पुलिस कार्यालय पर हमले के लिए आरपीजी का इस्तेमाल किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि ग्रेनेड लगभग 100 मीटर के दायरे से फेंका गया था।
- रॉकेट चालित ग्रेनेड (rocket-propelled grenade (RPG) सोवियत मूल का एक हथियार है, और रुसी भाषा में इसका पूर्ण रूप है; रूकनॉय पेओटिवोटानकोववी ग्रैनरोमायोत (Rucknoy Peotivotankovvy Granaromyot), जिसका अर्थ है हाथ से फेंके जाने वाले टैंक- रोधी ग्रेनेड लांचर।
- यह एक पोर्टेबल है और कंधे से चलने वाला हथियार है, जिसे संचालित करना आसान है।
- यह व्यापक क्षति पहुंचा सकता है चाहे वह एक एंटी-कार्मिक मोड में इस्तेमाल किया गया हो, बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ या इमारतों के खिलाफ।
- RPG के विभिन्न संस्करण हैं जो हथियार के उपयोग के अनुसार वारहेड की अलग-अलग क्षमता, प्रभावी रेंज और पैठ स्तरों के साथ डिजाइन किए गए हैं।
- विश्व की कई सेनाएं इसका इस्तेमाल करती हैं। आतंकवादियों एवं घुसपैठियों के खिलाफ अभियान में ये काफी प्रभावी सिद्ध होते हैं।
- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पूर्व में मारे गए आतंकवादियों के पास से RPG बरामद किया है और इसके इस्तेमाल के सबूत भी पाए हैं।
- अमेरिकी वायु सेना के राष्ट्रीय संग्रहालय के अनुसार RPG-7 आतंकवादियों और विद्रोहियों के बीच पसंदीदा हथियार बन गया है। सोमाली मिलिशियामेन ने 1993 में मोगादिशु में अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टरों को गिराने के लिए RPG -7 का इस्तेमाल किया था।
- RPG-7 का इस्तेमाल आमतौर पर अफगानिस्तान और इराक में दुश्मनों द्वारा किया जाता है, जिसका उपयोग वे सेना के वाहन काफिले, चौकियों और हेलीकॉप्टरों पर हमले के लिए करते हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)