क्या है डेटा एंपावरमेंट प्रोटेक्शन आर्किटेक्चर (DEPA)?

बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (Bank for International Settlements: BIS) ने भारत के डेटा एंपावरमेंट प्रोटेक्शन आर्किटेक्चर (DEPA) का समर्थन किया है। BIS ने कहा कि DEPA के साथ अनुभव बताता है कि सहमति आधारित प्रणाली कम लेनदेन लागत के साथ बड़े पैमाने पर काम कर सकती है। DEPA में, डेटा विषयों – डेटा सहमति प्रणाली के माध्यम से – यह नियंत्रित करने की अपेक्षा की जाती है कि लोग कौन सा डेटा साझा करना चाहते हैं, किसके साथ साझा करना चाहते हैं, और कितने समय तक साझा करना चाहते हैं।

  • थिंक टैंक iSPIRT के साथ एक संयुक्त पेपर में कहा गया है कि भारत ने दर्शाया है कि इस तरह का डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर विभिन्न देशों को DEPA, या अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क को अपनाने और वित्तीय, स्वास्थ्य देखभाल, कौशल और अन्य क्षेत्रों में देशों को काफी लाभ पहुंचा सकता है।
  • आधार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और टीकाकरण प्लेटफॉर्म CoWin जैसे कई भारतीय नवाचारों का कई देशों द्वारा अनुकरण किया गया है।
  • वास्तव में, Google ने यूएस फेडरल रिजर्व बोर्ड को भारत में UPI-आधारित डिजिटल भुगतान की सफलता का विवरण देते हुए लिखा और सिफारिश की कि फ़ेडरल रिजर्व उसी तर्ज पर एक नई इंटरबैंक रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सेवा शुरू करे।

डेटा एंपावरमेंट प्रोटेक्शन आर्किटेक्चर (DEPA)

  • DEPA एक बेहतर डेटा गवर्नेंस दृष्टिकोण के लिए एक संयुक्त सार्वजनिक-निजी (PPP) प्रयास है।
  • यह एक डिजिटल फ्रेमवर्क तैयार करता है जो उपयोगकर्ताओं को एक थर्ड पार्टी यूनिट यानी कंसेंट मैनेजर्स के माध्यम से अपने डेटा को अपनी शर्तों पर साझा करने की अनुमति देता है।
  • यह वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA), बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI), और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) के संयुक्त नेतृत्व में वित्तीय क्षेत्र में 2020 में लाइव हो गया।
  • DEPA का स्वास्थ्य क्षेत्र में परीक्षण किया जा रहा है।

बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS)

  • वर्ष 1930 में स्थापित, BIS का स्वामित्व 63 केंद्रीय बैंकों (भारतीय रिज़र्व बैंक सहित) के पास है, जो दुनिया भर के उन देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो एक साथ विश्व सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 95% हिस्सा हैं।
  • इसका प्रधान कार्यालय बासेल, स्विट्जरलैंड में है और इसके दो प्रतिनिधि कार्यालय हैं: हांगकांग एसएआर और मैक्सिको सिटी में, साथ ही साथ दुनिया भर में इसके इनोवेशन हब सेंटर हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!