क्या होता है शिगेला (Shigella) बैक्टीरिया?

केरल के कासरगोड में फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद एक 16 वर्षीय लड़की की जान चली गई। उस लड़की एक रेस्तरां में चिकन शवरमा खाया था। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शिगेला बैक्टीरिया (Shigella bacteria) के संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गयी। कासरगोड के चेरुवथुर में एक भोजनालय से चिकन शवरमा खाने के बाद इलाज करवा रहे लोगों के रक्त और मल में इस बैक्टीरिया की उपस्थिति की पुष्टि हुई।

शिगेला बैक्टीरिया के बारे में

  • शिगेला एक जीवाणु है जो एंटरोबैक्टर परिवार से संबंधित है। एंटरोबैक्टर, बैक्टीरिया का एक समूह है जो आंत में रहता है, और यह सभी मनुष्यों में बीमारी का कारण नहीं बनता है।
  • शिगेला बैक्टीरिया शिगेलोसिस (shigellosis) नामक संक्रमण का कारण बनता है। यह मुख्य रूप से आंत को प्रभावित करता है।
  • शिगेला बैक्टीरिया चार प्रकार के होते हैं जो मनुष्यों को प्रभावित करते हैं – शिगेला सोनेई (Shigella sonnei), शिगेला फ्लेक्सनेरी (Shigella flexneri), शिगेला बॉयडी (Shigella boydii) और शिगेला पेचिश (Shigella dysenteriae)। चौथा प्रकार सबसे गंभीर बीमारी का कारण बनता है क्योंकि यह विष पैदा करता है।
  • यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) के अनुसार, शिगेला संक्रमण वाले अधिकांश लोगों को दस्त (कभी-कभी खूनी), बुखार और पेट में ऐंठन होती है।
  • लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 1-2 दिन बाद शुरू होते हैं और 7 दिनों तक रहते हैं।
  • अधिकांश लोग एंटीबायोटिक दवाओं की आवश्यकता के बिना ठीक हो जाते हैं। हालांकि, गंभीर बीमारी वाले लोगों और अन्य रोगों वाले लोगों को, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती हैं, उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी जानी चाहिए।
  • यह एक भोजन और जल से होने वाला संक्रमण है। यह संक्रमण तब हो सकता है जब कोई बिना धुले फल या सब्जियां या दूषित भोजन का सेवन करता है – जैसे केरल के मामले में। रोगी के मलमूत्र के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से यह रोग आसानी से फैलता है।
  • यदि आप दूषित पानी में तैरते हैं या दूषित पानी से स्नान करते हैं तो आपको संक्रमण हो सकता है।
  • गर्भावस्था के दौरान और पांच साल से कम उम्र के बच्चों में और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों में शिगेला का प्रकोप तेज होता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!