प्रभाव फैक्टबुक” (PRABHAAV factbook)
हाल ही में, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने “भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज” और “प्रभाव फैक्टबुक” (Prabhaav factbook) लॉन्च की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने PRABHAAV फैक्टबुक (Powering a Resilient and Agile Bharat for the Advancement of Visionary Startups: Prabhaav) लॉन्च किया है।
भास्कर प्लेटफॉर्म (BHASKAR) के जरिए सरकार स्टार्टअप्स को वित्तीय साधनों और वित्त के साथ परामर्श देने के साथ-साथ देश भर में स्टार्टअप्स को दूसरों से जुड़ने में मदद करना चाहती है।
PRABHAAV फैक्टबुक भारत के समृद्ध स्टार्टअप इकोसिस्टम और 2016-2024 तक की इसकी विकास कहानी के लिए मार्गदर्शिका है।
गौरतलब है कि स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (BHASKAR) प्लेटफॉर्म शुरू किया है, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स, निवेशकों, सलाहकारों, सेवा प्रदाताओं और सरकारी संस्थाओं सहित उद्यमशीलता इकोसिस्टम के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ाना है।