तरुण दास को सिंगापुर का मानद नागरिक सम्मान प्रदान किया गया
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को सिंगापुर का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया।
श्री दास को राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम द्वारा मानद नागरिक पुरस्कार (Honourary Citizen award) से सम्मानित किया गया। मानद नागरिक पुरस्कार “देश के विकास और वृद्धि में किसी विदेशी द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान” के लिए दिया जाता है।
श्री दास यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले स्वर्गीय रतन टाटा को यह सम्मान दिया गया था।
दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र के समाज और अर्थव्यवस्था में गैर-सिंगापुरवासियों के योगदान को मान्यता देने के लिए 2003 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।