CATS-वॉरिअर के इंजन ग्राउंड रन का संचालन

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 11 जनवरी, 2025 को  कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) – वारियर (CATS-Warrior) के इंजन ग्राउंड रन का संचालन करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस प्रोटोटाइप मानव रहित विमान का अनावरण एयरो इंडिया 25 में किया जाना है।

एयरो इंडिया CATS के 2021 संस्करण में, सिम्युलेटर का प्रदर्शन किया गया था। CATS एक संयुक्त एयर टीमिंग सिस्टम है जिसमें हंटर के साथ मदरशिप ऊपर उड़ती है जो दुश्मन के इलाके में अंदर तक हमले कर सकती है।

CATS-वॉरिअर स्टेल्थ क्षमता से युक्त UCAV (मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन) है जिसे एक वफादार विंगमैन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में मिशन पर मानवयुक्त लड़ाकू जेट के साथ जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह अपनी स्ट्राइक और आत्मरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इंटरनल वेपन बे में स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार (SAAW) और अगली पीढ़ी के क्लोज कॉम्बैट मिसाइल (NG CCM) ले जा सकता है।

वहीं CATS-हंटर संभवतः  हवा से लॉन्च की जाने वाली कम-अवलोकनीय क्रूज मिसाइल है जो दुश्मन के इलाके में गहराई तक सटीक हमला करने में सक्षम है।  

error: Content is protected !!