होलोंगापार गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की स्थायी समिति ने असम में होलोंगापार गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य (Hollongapar Gibbon Wildlife Sanctuary) के इको-सेंसिटिव जोन (ESZ) में तेल और गैस अन्वेषण ड्रिलिंग को मंजूरी दे दी है।

समिति की 81वीं बैठक के दौरान लिए गए इस निर्णय ने भारत के सबसे अनोखे वन्यजीव पर्यावासों में से एक को संरक्षित करने की आवश्यकता के साथ ऊर्जा विकास के संतुलन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

होलोंगापार गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य, जिसका नाम देश की एकमात्र वानर (ऐप) प्रजाति, हूलॉक गिब्बन (Hoolock gibbon) के नाम पर रखा गया है, जैव विविधता के लिए एक महत्वपूर्ण आश्रय स्थल है।

error: Content is protected !!